उत्तराखंड में मिला प्रचंड बहुमत, बीजेपी के पास सीएम पद के लिए विकल्प मौजूद | Uttarakhand |BJP

2022-03-12 6


#Uttarakhand #BJP #CMPushkarSinghDhami
उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बहुमत से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी (BJP) एक और कठिन परीक्षा में फंस गई है, क्योंकि जिस युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा और 70 में से 47 सीटें जीत ली है, वो खुद अपना चुनाव खटीमा से हार गया है. सात हजार वोटों से धामी को कांग्रेस के भुवन कापड़ी (Bhuvan Kapri) ने मात दी है